बिहार: बिहार के सारण के राजद विधायक छोटेलाल राय शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत के क्रम में सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला. राजद विधायक ने बिहार सरकार को पूरी तरह से कंगाल बताते हुए सीएम नीतीश कुमार पर राज्य की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.
उन्होंने बताया, कि मार्च महीने में ट्रेजरी से विकास की योजनाओं के करोड़ों का बिल पास नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. पहले हर साल 23 हजार करोड़ सालाना शराब के ठेके से राजस्व मिलता था, लेकिन शराबबंदी के नाम पर राज्य को हो रहे नुकसान पर सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि शराबबंदी के कारण दूसरे राज्यों के कारोबारी और निवेशक फाइव स्टार होटलों में भी आने से कतरा रहे हैं.
उन्होंने गुजरात का जिक्र करते हुए कहा कि वहां फाइव स्टार और थ्री स्टार होटलों में शराब परोसे जाते हैं, जिससे सरकार को राजस्व मिलता है. उन्होंने शराबबंदी के नाम पर गरीबों का शोषण करने का आरोप लगाया. वहीं लालू यादव के नेतृत्व वाली राजद के शासनकाल को बेहतर बताते हुए कहा कि सुशासन के नाम पर राज्य की जनता को परेशान किया जा रहा है. तेजस्वी यादव को भविष्य का नेता बताते हुए कहा कि आनेवाले दिनों में राजद सत्ता पर फिर से वापसी करेगी. वहीं झारखंड में भी गठबंधन के साथ बेहतर तालमेल से सरकार चलने की बात उन्होंने कही. उन्होंने कोरोना के नाम पर जनता को परेशान करने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया.