विज्ञापन
जमशेदपुर:- झारखंड सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी जमशेदपुर में पशु तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पशु तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं. वैसे मंगलवार को मानगो थाना पुलिस ने 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बताया जाता है, कि तीनों रोड नंबर 3 से पशुओं की तस्करी कर रोड नंबर 14 की ओर ले जा रहे थे. इसी बीच स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और तीनों को चोरी के मवेशियों के साथ रंगे हाथ दबोच लिया. पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. जिसे मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

विज्ञापन