जमशेदपुर: जिला परिषद उपाध्यक्ष का चुनाव गोलमुरी सह जुगसलाई भाग 7 से जिला परिषद पंकज ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने कविता परमार को 11 के मुकाबले 16 मतों से पराजित किया है. उपायुक्त विजया जाधव ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया एवं पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
वही जमशेदपुर जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. बता दें कि बुधवार सुबह सबसे पहले सभी नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाई गई, उसके बाद अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ. अध्यक्ष पद पर बारी मुर्मू ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पार्वती मुंडा को 2 मतों से हराया. उसके बाद उपाध्यक्ष पद का चुनाव हुआ. उपाध्यक्ष पद के लिए कविता परमार एवं पंकज ने दावेदारी पेश की. कविता परमार को 11 मत मिले, जबकि पंकज को 16 मत प्राप्त हुए. उपायुक्त एवं डीडीसी ने दोनों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.