जमशेदपुर जिला परिषद अध्यक्ष पद पर बारी मुर्मू ने बाजी मार ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पार्वती मार्डी 2 मतों से पराजित किया, उन्हें कुल 13. मत मिले, जबकि पार्वती मुंडा को 11 मत मिले. तीसरे स्थान पर लखी मार्डी रहीं उन्हें 3 मत मिले.
बता दें कि कुल 27 जिला परिषदों ने इसमें हिस्सा लिया. तीन ने दावेदारी पेश की थी. अंततः बारी मुर्मू ने बाजी मार ली. बारी मुर्मू ने पूर्व जिप अध्यक्ष बुलू रानी को हराकर यह ताज हासिल किया है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन