जमशेदपुर: जिला परिषद अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव जारी है. तीन प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है. इनमें से अंश 20 डुमरिया से पार्वती मुंडा, अंश 10 जुगसलाई सह गोलमुरी से बारी मुर्मू और अंश 19 से लखी मार्डी शामिल है.
वैसे लखी मार्डी ने दावेदारी कर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. अब तक बारी मुर्मू एवं पार्वती मुंडा के बीच मुकाबला होने के आसार नजर आ रहे थे, मगर लखी मार्डी के दावेदारी करते ही मुकाबला दिलचस्प हो गया है. सभी की निगाहें परिणाम पर टिकी है. बारी मुर्मू एवं पार्वती मुंडा दोनों को भाजपा समर्थित प्रत्याशी माना जा रहा है, जबकि लकी मार्डी बागराई मार्डी की पत्नी है. बागराई झामुमो के नेता और पूर्व जिला परिषद रह चुके हैं.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन