जमशेदपुर Charanjeet Singh
विज्ञापन
जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने जिला चिकित्सा पदाधिकारी से मिलकर बागबेड़ा- कीताडीह जिला परिषद् क्षेत्र के आठों पंचायत में कोरोना बूस्टर डोज उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है. पदाधिकारी ने उनकी जायज मांग पर तुरंत विचार करते हुए सोमवार से कोरोना बूस्टर डोज पंचायत क्षेत्र में देने की सहमति दे दी है.
इसी के तहत तय किया गया कि कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का बूस्टर डोज शिविर सोमवार को चलाया जाएगा. जिसमें 18 से 100 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत में दिया जायेगा. सुबह 10 बजे से 3 बजे तक शिविर लगेगा. जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने बागबेड़ा -कीताडीह के ग्राम वासियों से अपील की है कि जो भी अभी तक वैक्सीन का तीसरा बूस्टर डोज नही लिए हैं, वो सभी इस शिविर मे वैक्सीन का लाभ ले सकते हैं.
विज्ञापन