जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
बिष्टुपुर थाना इलाके के परिसदन के समीप अंडरग्राउंड हाईटेंशन तार की चपेट में आने से वहां से गुजर रहे दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है.
घायल मनु तिर्की ने बताया कि वह और उसका दोस्त सुबोध ठेकेदारी में सेंट्रिंग का काम करते हैं. काम के सिलसिले में एक मित्र से भेंट कर वापस घर लौट रहे थे कि तेज बारिश की वजह से दोनों भींग गए. बारिश कम होने पर दोनों पैदल ही परिसदन के समीप फुटपाथ पर जा रहे थे. इसी बीच अचानक अंडर ग्राउंड से बाहर निकले एक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए और दोनों बुरी तरह से झुलस गए. दोनों को बिजली के संपर्क में आए देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह अलग किया.
इसके बाद मनु तिर्की सुबोध के साथ पहले अपने घर गया फिर वहां से अपने मां पुष्पा तिर्की के साथ एमजीएम अस्पताल पहुंचा जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है. मनु तिर्की झाबरी बस्ती सोनारी का रहनेवाला है, जबकि उसका दोस्त सुबोध खूंटाडीह का रहनेवाला है. मां पुष्पा तिर्की ने बताया कि एक फरवरी को उसका छोटा बेटा अज्जू तिर्की भी सर्किट हाउस के पास देर रात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है. अब एक और बेटे के साथ भी ऐसी घटना घटने से वह काफी व्याकुल हो गई है और उसका रो- रो कर बुरा हाल है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन