JAMSHEDPUR (Rajan Singh)
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष नीरज सिंह द्वारा ‘यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो’ कार्यक्रम का आयोजन एवं बिष्टुपुर प्रखंड के अध्यक्ष मनमोहन तिवारी के नेतृत्व में प्रखंड कमिटी का विस्तार किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सत्यम सिंह ने कहा की बिष्टुपुर प्रखंड के हर बूथ में महंगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दे को युवा कांग्रेस लेकर जाएगी और घर- घर कांग्रेस के विचारधारा को बताएगी. इसके लिए बिष्टुपुर थाना अध्यक्ष शुभम कुमार, प्रखंड के उपाध्यक्ष शुभम कुमार, करण सिंह, महासचिव साहिल ठाकुर, दीपू करूवा, सचिव हेमंत कुमार और मनीष सिंह को जिम्मेदारी देते हुए नियुक्त किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जुगसलाई विधानसभा के उपाध्यक्ष नवनीत मिश्रा, अभिषेक कुमार, आकाश कुमार एवं सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित थे.
Exploring world