जमशेदपुर: देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. एक तरफ राहुल गांधी कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो अभियान चला रहे हैं, दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमलावर है.
मंगलवार को जमशेदपुर में यूथ कांग्रेस की ओर से भोंपू बजाओ पीएम जगाओ रैली का आयोजन किया गया, जिसमें युवा कांग्रेसी साकची आम बागान से लेकर जिला मुख्यालय तक भोंपू बजाते हुए पहुंचे और जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया.
video
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश यूथ कांग्रेस की उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी निशा भगत ने बताया कि जब देश में पेट्रोल 60- 70 रुपए के बीच और एलपीजी सिलेंडर के दाम 600- 700 के बीच थे, उस वक्त भाजपा ने इसे महंगाई का मुद्दा बताकर लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काकर गुमराह कर सत्ता हासिल किया. 15 लाख रुपए का सब्जबाग दिखाकर सत्तासीन हुई. भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. चाहे महंगाई का मुद्दा हो या बेरोजगारी का. सभी मोर्चे पर प्रधानमंत्री पूरी तरह से विफल रहे हैं. ऐसे में युवा वर्ग भोपू बजाकर पीएम को उनके द्वारा किए गए वायदे याद जिला रहे हैं. यही हाल रहा तो 2024 के चुनाव में देश का युवा प्रधानमंत्री से अपना हिसाब चुकता करेगी.
बाईट
निशा भगत (प्रदेश यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष)
Reporter for Industrial Area Adityapur