जमशेदपुर: देश में बढ़े पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों की बढ़ोतरी के बाद देशभर में विपक्ष सड़क पर उतरकर आंदोलन करती नजर आ रही है. यूथ कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलित है.
शुक्रवार को जमशेदपुर के गोलमुरी गोलचक्कर पर सत्यम सिंह के नेतृत्व में पीएम मोदी का पुतला फूंक जोरदार प्रदर्शन किया गया. सत्यम सिंह ने बताया देश की जनता बढ़ती महंगाई से त्राहिमाम कर रही है. झारखंड जैसे गरीब राज्य में जहां मजदूरों की औसत आय दस हजार रुपए प्रतिमाह है वहां दो हजार रुपए एलपीजी और एक हजार पेट्रोल के पीछे खर्च करने के बाद यहां के लोगों का खर्च कैसे मेंटेन हो, यह चिंता का विषय है.
video
उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई के लिए सीधे-सीधे केंद्र सरकार और पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही अविलंब पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े कीमतों को वापस लेने की मांग की.
Byte
सत्यम सिंह
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन