जमशेदपुर/ Afroz Mallik जुगसलाई विधानसभा यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नवनीत मिश्रा के नेतृत्व मे एक ज्ञापन जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री निशु कुमारी की अनुपस्थिति मे बड़ा बाबू महेंद्र कुमार शर्मा को दिया गया.
यूथ कांग्रेस ने मांग की है कि जल्द से जल्द नि:शुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत 25 प्रतिशत बीपीएल कोटा से नामांकन की प्रक्रिया पारदर्शिता तरीके से कराई जाए एवं अभिभावक वर्ग को यह संतुष्टि दिलाया जाए कि शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया बीपीएल नामांक फॉर्म सभी निजी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत भेजे गए हैं.
ज्ञात हो कि वार्षिक सत्र सभी विद्यालयों का चालू हो गया है और नि:शुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत अभी नामांकन प्रक्रिया भी प्रारंभ नहीं हुआ है. वहीं ज्ञापन के माध्यम से दूसरी मांग यूथ कांग्रेस ने किया है, जिसमें सभी विद्यालयों की सूची भी प्रकाशित करें की कौन- कौन विद्यालय में कितने कितने छात्र- छात्राओं का नामांकन नि:शुल्क बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत कराया गया है. यूथ कांग्रेस ने आगे चेतावनी दी है कि यदि चार दिन बाद सूची नहीं प्रकाशित किया गया तो यूथ कांग्रेस जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठेगी और जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में तालाबंदी करेगी. ज्ञापन देने वाले कार्यक्रम में मुख्य रूप पूर्वी विधानसभा के महासचिव ऋषभ श्रीवास्तव, राशिद करीम, अजीत भारती, इरशाद हैदर, सोनू भाटिया, विशाल एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur