जमशेदपुर : जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ( एक्सएलआरआई ) के बी – स्कूल में नये निदेशक की नियुक्ति की घोषणा कर दी गयी है . नये निदेशक के रूप में फादर पॉल फर्नाडीस एस.जे को नियुक्त किया गया है .
वहीं अपना कार्यकाल पूरा होने पर फादर पी क्रिस्टी ने अपना कार्यभार आज फारद पॉल फर्नाडीस एज.जे को सौंप दिया . उल्लेखनीय है कि फादर पॉल ने अर्थशास्त्र में पीएच.डी की उपाधि हासिल की है . वहीं वह जेवियर इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट ( भुवनेश्वर ) के भी निदेशक रह चुके हैं . भुवनेश्वर में वह पहले कुलपति के रूप में नियुक्त किए गए वह एक अच्छे शिक्षाविद् व प्रशासक के साथ – साथ एक अच्छे लेखक और शोधकर्ता भी हैं . उन्होंने कई पुस्तके लिखी हैं .
एक्सएलआरआई के पूर्व निदेशक फादर पी क्रिस्टी एस.जे ने फादर पॉल को नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दी हैं . वही एक्सएलआरआई के एमडी टाटा स्टील इंडिया व दक्षिण पूर्व एशिया के गवर्नर टी.वी नरेंद्रन ने फादर क्रिस्टी द्वारा इस विकट परिस्थिति में भी संस्थान का प्रभावी रूप से नेतृत्व किये जाने पर सराहना की है . उन्होंने फादर पॉल का भी स्वागत किया