जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
आदिवासी बहुउद्देशीय उत्थान सहकारी समिति लिमिटेड, पूर्वी सिंहभूम की ओर से आगामी दिनांक 9 अगस्त मंगलवार को “विश्व आदिवासी दिवस” के अवसर पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र पोटका प्रखंड के सोहदा ग्राम पंचायत भवन, बालीजुड़ी में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा.
यह जानकारी भाटिन पंचायत भवन में अब्बूसल के जिलाध्यक्ष संजय मुर्मू एवं 67 बार के आदिवासी युवा रक्तदाता राजेश मार्डी ने संयुक्त रूप से दी है. जमशेदपुर की सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार एवं पंडित रघुनाथ मुर्मू मेमोरियल क्लब, बालीजुड़ी भी इस रक्तदान शिविर के सह आयोजक रहेंगे. यह रक्तदान शिविर प्रातः 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा. रक्तदान के बाद सभी रक्तदाता साथियों को प्रशस्ति सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा और जरुरत के समय उन्हें रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा. सभी सक्षम युवा, नागरिक, छात्र एवं महिलाओं से इस रक्तदान शिविर में अपने अपने पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होने की अपील की गई है. साथ ही इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अब्बूसल जिलाध्यक्ष संजय मुर्मू, राजेश मार्डी, कार्यकारी अध्यक्ष सह डोमजुड़ी पंचायत की मुखिया अनीता मुर्मू, भाटिन के मुखिया श्रीराम मुर्मू, अब्बूसल पोटका प्रखंड अध्यक्ष सीमा बास्के, सचिव रघुनाथ हांसदा, सरस्वती मुर्मू एवं अनंत चरण टुडू उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन