जमशेदपुर: बुधवार को वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा ‘प्लांट साइक्लोजी’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्राचार्य प्रो. डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने पेड़- पौधों के साथ मानव के आदिकालीन सानिध्य की चर्चा करते हुए कहा, कि यदि मनुष्य पेड़ पौधों की देखभाल स्नेह के साथ प्रेमपूर्वक करता है, तो वह लहलहा उठता है, ठीक वैसे ही जैसे एक मानव खुश होने पर खिलखिला उठता है.
विज्ञापन
वर्कशॉप का संचालन विभागाध्यक्ष वाज़दा तबस्सुम ने किया तथा समापन प्राध्यापक संगीता कुमारी ने किया. इस अवसर पर मनोविज्ञान के सभी विद्यार्थी उपस्थित हुए. विद्यार्थियों ने विभिन्न पौधों के गमलों को विभाग में समर्पित किया.
विज्ञापन