JAMSHEDPUR शनिवार को जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गोष्ठी के मुख्य वक्ता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्यप्रिय महालिक ने विद्यार्थियों से स्वयं की प्रतिभा को पहचानने की अपील करते हुए कहा, कि दूसरों को नहीं देखें कि वे क्या हैं, आप अपनी क्षमताओं का आंकलन करते हुए देखें कि आप भविष्य में क्या कर सकते हैं.
विज्ञापन
मनोविज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ वाज़दा तबस्सुम ने क्रियात्मक कार्यों में संलग्न रहने की आवश्यकता पर बल देते हुए विद्यार्थियों को कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल होने की बात कही. मनोविज्ञान की प्रो संगीता कुमारी ने प्रेरणा देते हुए विद्यार्थियों का समुचित मार्गदर्शन किया.
विज्ञापन