झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में मिली सफलता के बाद झारखंड जनतंत्र मोर्चा अब पार्टी को मजबूती प्रदान करने में जुटी हुई है
पार्टी के कार्यकर्ता संगठन के स्तर पर खुद को मजबूत करने को लेकर लगातार पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में जुटे हैं.
विदित रहे कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता रहे सरयू राय ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराकर राज्य की सत्ता में सनसनी फैला दी थी. सरयू राय ने भाजपा से बगावत का रुख अख्तियार किया और नई पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा का गठन किया. तब से लेकर अब तक पार्टी कोल्हान स्तर पर अपने संगठन को मजबूत बनाने में जुटी है. राज्य के लगभग सभी जिलों में पार्टी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. खुद विधायक सरयू राय पार्टी में स्वच्छ छवि के लोगों को लाने की वकालत कर रहे हैं. इधर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर एक ओर जहां जमशेदपुर पूर्वी में वृहत सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. वही जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट के अंतर्गत कदमा मंडल द्वारा भाटिया बस्ती स्थित किशोर संघ क्लब में जिला सह संयोजक सूरज कुमार उर्फ सोंटी रजक के नेतृत्व में कई युवाओं ने भाजयुमो का दामन थामा. जहां कदमा मंडल अध्यक्ष तिलेश्वर प्रजापति ने कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. मौके पर युवा जिला मीडिया प्रभारी राजू सिंह, राहुल देव शर्मा, पवीर महतो ,शिव यादव, शुभम सिंह एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.