जमशेदपुर: आईपीएस की नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह का भी बीजेपी से मोह भंग हो गया है. बुधवार को श्री सिंह ने भाजपा के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए अपनी अलग राह चुन लिया है.
बता दे कि सेवानिवृत्त होने के बाद पूर्व डीआईजी भाजपा से जुड़े थे. और जमशेदपुर पश्चिम में सक्रिय थे मगर टिकट काटे जाने के बाद उन्होंने बीजेपी से क्षुब्ध होकर पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने इसकी जानकारी एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी. उन्होने कहा कि अपने कॉलेज के समय से राष्ट्रीय स्वयंगसेवक संघ से जुड़े रहे हैँ. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शो को प्रेरणाश्रोत मानते हुए उन्होंने भाजपा का दामन थामा था, लेकिन भाजपा के टिकट बटवारे मे परिवारवाद साफ झलकता है जिससे क्षुब्ध होकर वे भाजपा से इस्तीफा दे रहे हैँ. विदित हो कि टिकट बंटवारे के बाद भाजपा के कई बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन छोड़कर झामुमो का दामन थामा है. हालांकि राजीव रंजन सिंह का अगला कदम क्या होगा इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया है. वैसे इस बार के चुनाव में भाजपा में असंतुष्टो की संख्या में इजाफा हो रहा है जो कहीं न कहीं आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है.