जमशेदपुर: टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा की जयंती कल है. इसको लेकर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन बुधवार को जमशेदपुर पहुंच गये. जहां उनका सोनारी एयरपोर्ट पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने स्वागत किया. इस मौके पर उनके साथ टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी समेत अन्य अधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया.
तीन मार्च को संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन होगा, जिसमें वे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
इससे पहले चंद्रशेखरन दो मार्च को कदमा सोनारी लिंक रोड के नये रुप को समर्पित करेंगे जबकि शाम को जुबिली पार्क के लाइटिंग का उदघाटन करेंगे.
इससे पहले चार्टर्ड विमान से कड़ी सुरक्षा के बीच एन चंद्रशेखरन सोनारी एयरपोर्ट पर उतरे, जहां से सुरक्षा के बीच उनको डायरेक्टर्स बंगला लाया गया.
वे यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और जमशेदपुर का भी भ्रमण करेंगे.
तीन मार्च को टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में भी जाकर संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
तीन मार्च के इस बार के कार्यक्रम में टाटा संस के एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा शामिल नहीं हो रहे है. एन चंद्रशेखरन का यहां कई कार्यक्रम प्रस्तावित है.