1971 के युद्ध में पाकिस्तान फतह का यह साल स्वर्णिम वर्ष है. केंद्र सरकार की ओर से देशभर में स्वर्णिम विक्ट्री फ्लेम भेजा गया है.
Video देखें –
ताकि देश का बच्चा- बच्चा देश के फौज के गौरवशाली जीत से रूबरू हो सके. इसी के तहत रविवार को विक्ट्री फ्लेम जमशेदपुर पहुंचा. जहां जमशेदपुर वासियों ने गर्मजोशी से विक्ट्री फ्लेम का स्वागत किया. इधर सोमवार को विक्ट्री फ्लेम के साथ वॉकथॉन का आयोजन किया गया. सोनारी आर्मी कैम्प से प्रारंभ वॉकथॉन प्रारंभ होकर सीएच एरिया सर्कल, जुबिली पार्क, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स होते हुए बेल्डीह लेक, कदमा, सोनारी लिंक रोड वॉकिंग प्लाजा से होते हुए सोनारी एयरपोर्ट रोड से मुड़कर सेंचुरियन गेट होते हुए वापस जमशेदपुर मिलिट्री स्टेशन पहुंचा. इसमें शहर के आमोखास के साथ एक्स सर्विस मैन, एनसीसी कैडेट्स ने बढ़- चढ़कर भाग लिया. जहां से भी मशाल गुजरी लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगाकर स्वागत किया. इस वॉकथॉन की दूरी लगभग 6 किलोमीटर थी. जिसने शहर में 1971 के युद्ध में भारतीय सेना के साहस और गौरव गाथा के बारे में लोगों को जागरूक किया.