जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबंदा थाना अंतर्गत बकराकोचा निवासी संजय कंडायबुरू की हत्या के मामले में तीन साल से फरार चल रहे सातरी पूर्ती को गिरफ्तार किया है. घटना को अंजाम देने के बाद से सातरी फरार चल रहा था. इस मामले में पुलिस ने रमाय बोदरा को जेल भेजा था. घटना को अंजाम देने के बाद सातरी चेन्नई चला गया था. वहां से वापस आने के बाद वह अपने ससुराल में छिप कर रह रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने ससुराल में है. सूचना पाकर डुमरिया थाना प्रभारी की मदद से छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना 5 नवंबर 2019 की है. घटना की रात दोनों आरोपी ने संजय को अपने साथ बुलाया और पत्थर से कूचकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी.
आजादनगर: स्वर्णरेखा नदी से ग्रेजुएट की छात्रा का बरामद शव चांडिल की युवती का, 22 जुलाई से थी लापता
आजादनगर थाना के इलाके से मंगलवार को जिस युवती का शव स्वर्णरेखा नदी से मिला था, उसकी पहचान कर ली गयी है. उसका नाम कृति कुमारी (20) था और वह चांडिल की रहनेवाली थी. ग्रेजुएट कॉलेज में इंग्लिश पार्ट थ्री की छात्रा कृति 22 जुलाई से ही लापता थी. घरवाले उसकी तलाश कर रहे थे. परिजनों को बुधवार को जानकारी मिली कि आजादनगर थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी से एक युवती का शव मिला है, जिसने ग्रेजुएट कॉलेज की यूनिफॉर्म पहन रखी है. इस सूचना पर कृति के घरवालों ने पोस्टमार्टम हाउस जाकर शव की पहचान की. कृति के लापता होने की जानकारी पुलिस को भी दी गयी थी. 22 जुलाई को कृति के पिता ने उसे कॉलेज छोड़ा था. उस समय कृति ने पिता से कहा था कि वह खुद ही घर चली जायेगी, लेकिन उसके बाद से वह नहीं लौटी थी. घरवालों से मिली जानकारी के अनुसार वह बहुत कम बोलती थी. उसके दोस्त भी नहीं थे. किसी लड़के से भी उसकी दोस्ती
नहीं थी. उसके शव पर ज्यादा चोट के निशान नहीं मिले हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसने आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कदमा : पहले कार जलाई, अब दे रहे जान मारने की धमकी, सिटी एसपी से की शिकायत
कदमा शास्त्रीनगर (ब्लॉक नं 02, घर नं 83) निवासी आशिक अली ने सिटी एसपी को पत्र लिखकर उनकी कार जलाने के आरोपियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस संबंध में उन्होंने एसएसपी के शिकायत कोषांग में पत्र सौंपा है. उक्त पत्र में श्री अली ने आरोप लगाया है कि कुछ दिनों पूर्व शास्त्रीनगर के ही निवासी सद्दाम खान, आज़ाद खान और सज़्ज़ाद खान ने 50 हज़ार की रंगदारी मांगी थी, जिसे नही देने पर गत 18 जुलाई की रात को उनके घर के सामने रखी कार को सद्दाम खान ने जला दिया था. इसकी शिकायत पुलिस से करने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.उन्होंने कहा कि अब पुलिस की पकड़ से दूर आजाद खान और सज़्ज़ाद खान अपनी फेसबुक के माध्यम से अपने चचेरे साले रामगढ़ के कांग्रेसी नेता का नाम लेकर उसे और पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दे रहा है. कह रहा है कि मुकदमा दर्ज कराने का उन्हें बुरा अंजाम भुगतना होगा. बस्ती में वे इस बात को प्रचारित करवा रहे हैं कि उनका साला का राजनीति में काफी प्रभाव है, इसलिए न तो उनका कुछ हो सकता है, न पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. इसके बाद से उनका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है. इसलिए आशिक अली ने पुलिस से जानमाल की सुरक्षा देने का आग्रह किया है.
एमजीएम: धारदार हथियार व लाठी से की गयी सुनिल की हत्या, कई हिरासत में
एमजीएम थाना क्षेत्र सुकलारा कैनाल से बरामद शव सुनिल सिंह (32) का था और उसकी हत्या किसी धारदार हथियार और लाठी से की गयी है. इसकी जानकारी सुनिल के पिता विजय सिंह ने दी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह बेटा शौच के लिये गया हुआ था. शौच करके वह नहीं लौटा. इसके बाद बेको गांव के लोगों ने बताया कि सुनिल का शव कैनाल में पड़ा हुआ है. इसके बाद उन्होंने उसकी पहचान की और थाने में जाकर इसकी शिकायत की थी. पिता ने बताया कि घटना के ठीक एक दिन पहले सोमवार की रात को परिवार के सभी सदस्यों ने साथ मिलकर ही खाना खाया था. इसके बाद सभी बेटे अपने-अपने कमरे में सोने के लिये चले गये थे. दूसरे दिन सुबह वह घर से शौच करने जाने की बात कहकर घर से निकला था. विजय सिंह का कहना है कि सुनियोजित तरीके से सुनिल की हत्या की गयी है. घटना को अंजाम देने में 5 से 6 लोग शामिल हो सकते हैं. उधर, थाना में पांच अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज करने के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया है.
गोविंदपुर में पड़ोसी ने महिला के घर में घुसकर की मारपीट, सामान क्षतिग्रस्त
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त पथ की रहने वाली रश्मि सिंह ने अपने ही पड़ोसी के खिलाफ मारपीट करने और घर के सामान को क्षतिग्रस्त कर देने का एक मामला थाने में दर्ज कराया है. मामले में आरोपी माला देवी और रीता देवी को बनाया गया है. रश्मि देवी का कहना है कि उसके पति बाहर कोलकाता में रहते हैं. कभी-कभार ही वे घर आते हैं.
रश्मि ने पुलिस को बताया कि 24 जुलाई की दोपहर वह अपने दो बच्चों के साथ घर पर ही बैठी हुई थी. इस बीच ही दोनों आरोपी घर में घुस गये और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. इसका विरोध करने पर दोनों ने मिलकर लात-घुसे से मारपीट करना शुरू कर दिया. इस बीच बच्चों के साथ भी मारपीट की गयी. आरोपियों ने घर में रखे एलइडी टीवी, इनवर्टर व अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
परसुडीह में महिला से बात करने के बहाने मोबाइल लेकर फरार हुआ बदमाश
परसुडीह थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के पास एक युवक ने महिला से बात करने के लिये मोबाइल मांगा और फिर लेकर फरार हो गया. घटना के बाद मामला परसुडीह थाने पर पहुंचा. इसके बाद परसुडीह पुलिस ने कीताडीह गाड़ीवान पट्टी की रहने वाली सलमा खातुन के बयान पर अज्ञात युवक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. सलमा खातुन ने पुलिस को बताया कि वह अपने एक परिचीत से मिलने के लिये मंगलवार को सदर अस्पताल गयी हुई थी. इस बीच ही अस्पताल से बाहर निकलने पर गेट पर एक युवक मिला और कहा कि उसे मोबाइल पर इमजेंशी कॉल करना है. सलमा ने युवक की बातों में आकर उसे मोबाइल दे दिया. इसके बाद युवक ने मोबाइल पर फोन लगाया और बात करने के बहाने वहां से फरार हो गया. घटना के बाद सलमा चिखती-चिल्लाती रही, तब युवक वहां से फरार हो चुका था.
विज्ञापन
विज्ञापन