जमशेदपुर में प्री मॉनसून की बारिश शुरू हो चुकी है. हालांकि मौसम विभाग की ओर से 11 और 12 जून को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
वहीं 15 जून तक जमशेदपुर में मॉनसून के प्रवेश की बात कही गई. मौसम विभाग के अनुसार इस साल मई महीने में 46.01 मिलीमीटर बारिश हुआ है, जो एक रिकॉर्ड है. वहीं इस साल मॉनसून के सामान्य रहने और सितंबर मध्य तक इसका असर रहने की बात कही गई. इधर जमशेदपुर में गुरुवार को सुबह से ही रुक- रुककर हो रहे बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अधिकारी राजीव प्रसाद वर्मा के अनुसार इस साल बारिश अच्छी होगी और किसानों को इसका लाभ मिलेगा. हालांकि उन्होंने अगले 2 दिनों तक भारी बारिश के साथ थंडरिंग की भी चेतावनी दी है. और आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.