केंद्र सरकार की ओर से जमशेदपुर को आकांक्षी जिला के रूप में चिन्हित किया गया है. इसको लेकर केंद्र सरकार के निर्देश पर नीति आयोग के संयुक्त सचिव एसएस मीणा और नीति आयोग की नोडल पदाधिकारी सह जमशेदपुर की पूर्व उपायुक्त रह चुकी हिमानी पांडेय ने शुक्रवार को जमशेदपुर का दौरा किया.
इस दौरान दोनों अधिकारियों ने पालशबनी पंचायत में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उसकी समीक्षा की. जिसमें जिले के उपायुक्त सहित तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि दोनों अधिकारियों द्वारा जिले की चुनौतियां एवं उसके समाधान को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिस पर अमल किया जाएगा वहीं जिले में अब तक 90 फ़ीसदी “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम” संपन्न होने की बात उन्होंने कही. उन्होंने बताया, कि 1.90 लाख आवेदन इस कार्यक्रम के जरिए प्राप्त हुए हैं, जिसमें 1.55 लाख आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है. शेष बचे आवेदनों का निपटारा भी 29 दिसंबर तक कर दिया जाएगा.
10 फ़ीसदी आवेदन ऐसे आए हैं, जिसका निपटारा राज्य सरकार के स्तर पर ही संभव है. उन्होंने बताया, कि दोनों ही पदाधिकारियों ने वैसे मामलों पर केंद्र और राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराए जाने का भरोसा दिलाया है.