जमशेदपुर (Rajesh Thakur) आगामी 11 सितंबर को होनेवाला विश्वकर्मा समाज का चुनाव विवादों में घिर गया है. रविवार को बाराद्वारी विश्वकर्मा समाज भवन में दो गुटों के लोग आमने- सामने आ गए. मदन शर्मा गुट चुनाव का बहिष्कार करते हुए भवन के मुख्य गेट का ताला तोड़ जबरन भीतर प्रवेश कर गए और चुनाव के लिए लगाए गए बैनर पोस्टर को फाड़ दिया.
मदन शर्मा का कहना है, कि अर्जुन शर्मा गुट द्वारा अवैध तरीके से चुनाव कराया जा रहा है. 2021 के अधिसूचना के आधार पर समाज का चुनाव हो चुका है, उधर अर्जुन शर्मा गुट ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. अर्जुन शर्मा गुट की ओर से बताया गया, कि वर्तमान में समाज का चुनाव होना है. आचार संहिता लगी हुई है, बावजूद इसके मदन शर्मा गुट जबरन समाज के भवन के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए. इससे पूर्व उनके द्वारा केयरटेकर के साथ मारपीट भी की गई और उनकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ किया गया. समाज के बुजुर्गों के साथ भी बदसलूकी की गई. मामले की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को अपने साथ थाने ले गई है. इस क्रम मे दोनों गुटों के बिच जमकर हाथपाई भी हुई, दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर समाज को तोड़ने का आरोप लगाया है. फिलहाल सभी को थाने ले जाया गया है.

Exploring world

विज्ञापन
विज्ञापन