जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सेरेंगबेड़ा बस्ती के छह युवकों पर दबंग युवकों ने बुधवार की शाम बोलेरो गाड़ी चढ़ा दी. घटना में सभी घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने गोविंदपुर में सड़क जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. घटना में जयराम कर्मकार, रोहित लोहरा, मुन्ना लोहरा, बादल लोहरा, रवि लोहरा समेत छह युवक घायल हुए हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व ही श्मशान की घेराबंदी की गयी थी. घेराबंदी के ठीक बगल में ही भोला बगान के रहने वाले भाजपा नेता प्रदीप रहता है. उसने ही तीन बोलेरो गाड़ी में अपने गुर्गों को मौके पर भेजकर छह युवकों को कुचलवा दिया. घटना के समय बस्ती के युवक प्रदीप से बात करने गये हुए थे.
इस बीच ही बोलेरो गाड़ी उनपर चढ़ा दिया गया. घटना के बाद बस्ती के लोग आक्रोश में हैं. वैसे पुलिस ने एक बार लोगों को सड़क से हटा दिया था, लेकिन शाम पांच बजे से फिर से भोला बगान मोड़ रोड पर सड़क पर बैठ गये हैं. लोग टायर भी जलाकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर पूर्व मुखिया कांता देवी भी पहुंची हुई थी. वही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्यूआरटी की टीम को तैनात कर दी गई है.