जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा अखिल भारतीय स्तर के सम्पूर्ण भारत में प्रत्येक वर्ष की भांति अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में विहिप के सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में भारत माता को पुनः परम वैभव मय तथा अखण्ड बनाने का संकल्प लिया.
कदमा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि के रुप में चेन्नई क्षेत्र संगठन मंत्री अकरप्पु केशव राजु, झारखण्ड प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार, प्रांत बजरंग दल संयोजक दीपक ठाकुर उपस्थित हुए. केशव ने कार्यकर्ताओं को संम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम भारत माता के जिस प्रारुप को देख रहे हैं, कभी ये अखण्ड भारत में आज के अफगानिस्थान, पाकिस्तान , तिब्बत, भूटान, म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका आते थे. केवल इतना ही नहीं कालान्तर में भारत का साम्राज्य में आज के मलेशिया, फिलीपीन्स, थाईलैण्ड, दक्षिण वियतनाम, कम्बोडिया, इण्डोनेशिया आदि भी सम्मिलित थे, लेकिन धीरे- धीर उन भू-भागों में रहने वाले लोगों ने अपनी सभ्यता और संस्कार को महत्व ना देने के कारण तथा विदेशी आक्रमणकारियों के दबाव तथा भय के कारण या तो धर्म परिवरन कर लिए, या मारे गये.
इस प्रकार उन भू- भागों पर आक्रमणकारियों ने अपना वर्चस्व स्थापित कर उसे भारत से अलग कर दिया और भारत माता को पुनः अखण्ड तथा परम वैभव मय बनाने के लिए हमारे सनातन संसकृती का संरक्षण कर सम्पूर्ण हिन्दू समाज में सेवा, सुरक्षा, संस्कार की भावना से समाज को संगठित करना एक मात्र उद्येश्य होना चाहिए क्योंकि कलयुग का माहा मंत्र है संघे शक्ति कलियुगे
कार्यक्रम में प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख देवेन्द्र गुप्ता, प्रांत दुर्गा वाहिनी संयोजिका अरुणा सारंगी, सिंहभुम विभाग मंत्री संजय चौरसिया, विभाग सेवा प्रमुख हरेराम ओझा, महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री दीपक वर्मा, सह मंत्री चंद्रिका भगत, मुन्ना दुबे, चंदन चौबे जी, उपाध्यक्ष गोपी राव, बजरंग दल संयोजक भोला लोहार, जिला अंशकालिक सुभाष चटर्जी, मातृ शक्ति प्रमुख कुंती भारती, महिला समन्वय प्रमुख चंदना बनर्जी, दुर्गा वाहिनी प्रमुख पुनम रेड्डी तथा सैंकडो जिला एवं प्रखण्ड के कार्यकर्ता उपस्थित थे.