जमशेदपुर: लौहनगरी जमशेदपुर ने इस बार झारखंड को यूपीएससी स्टेट टॉपर दिया है. मानगो निवासी आर्मी रिटायर फौजी की बेटी स्वाति शर्मा ने मंगलवार को जारी हुए यूपीएससी के रिजल्ट में देशभर में 17 वां और राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. स्वाति ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है.

स्वाति के अलावे शहर के दो और युवाओं ने इस साल यूपीएससी क्रैक किया है. उनमें हर्षित वर्मा (272 रैंक) और ऋत्विक वर्मा (520 रैंक) हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है. हर्षित के पिता टाटा स्टील के कर्मचारी हैं और उसकी स्कूली शिक्षा डीबीएमएस स्कूल से हुई है. वहीं ऋत्विक की स्कूली शिक्षा लोयोला से हुई है.
मंगलवार को यूपीएससी के परिणाम जारी होने के बाद स्वाति ने कहा कि सोचा जरूर था कि यूपीएससी क्रैक करुंगी, लेकिन यह उम्मीद बिल्कुल नहीं थी कि इतना बेहतर प्रदर्शन कर पाऊंगी. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता को दिया है. स्वाति शर्मा ने बताया कि पिता सेना में थे, इसलिए प्रारंभिक पढ़ाई देश के कई हिस्सों में हुई. मैट्रिक की परीक्षा आर्मी सैकेंडरी स्कूल कोलकाता से पास की. इसके बाद 12वीं की पढ़ाई उन्होंने साकची स्थित टैगोर एकेडमी से पूरी की. इसके बाद 2019 में उन्होंने बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज से पॉलेटिकल साइंस में एमए किया. टैगोर एकेडमी में उनके एक शिक्षक जाकिर अख्तर ने उन्हें यूपीएससी एग्जाम के लिए मोटिवेट किया था. उनकी बातों से प्रभावित होकर माता- पिता से इस बात की जानकारी शेयर की. उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए सभी मार्ग प्रशस्त कर दिये. यह उनका तीसरा प्रयास था. सुने स्वाति के सफलता की कहानी स्वाति की जुबानी.
बाईट
स्वाति शर्मा
