जमशेदपुर : यूपीएससी के सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में जमशेदपुर के अविनाश कुमार ने परचम लहराया है. अविनाश ने यूपीएससी सीडीएस 2 की परीक्षा में 56वां रैंक हासिल कर शहर का नाम रौशन किया है. अविनाश ने 10वीं तक की पढ़ाई राजेंद्र विद्यालय से की जिसके बाद +2 की पढ़ाई डीएवी बिष्टुपुर से की. इसके बाद 2023 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से दर्शनशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई प्रथम श्रेणी से पूरी की.
अविनाश ने इस सफलता के पीछे अपने माता-पिता का सबसे महत्वपूर्ण योगदान बताया है. अविनाश ने कहा कि माता-पिता के प्रयासों और प्रोत्साहन के बिना वे यह सपना पूरा नहीं कर पाते. माँ रेखा सिंह एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं और मेरे पिता कृष्ण कुमार सिंह एक निजी कंपनी में कर्मचारी हैं. उन्होंने एक छोटे से गाँव से निकलकर अपने बच्चों की परवरिश बेहतरीन तरीके से करने की चुनौती ली.