जमशेदपुर: सोमवार को बहरागोड़ा में कोल्हान परिवर्तन रैली में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की कार नाले में फंस गई. जिसके बाद उन्हें दूसरी गाड़ी से हेलीपैड तक ले जाया गया. उसके बाद वे हेलीकॉप्टर से रांची रवाना हुए.
विज्ञापन
दरअसल मूसलाधार बारिश के चलते सड़क पर जल जमाव होने के कारण सड़क के किनारे स्थित नाले पर चालक की नजर नहीं पड़ी और केंद्रीय मंत्री को लेकर जाने के क्रम में कार नाले में जा फंसा. काफी मशक्कत के बाद भी जब कार नहीं निकल सका तब उनके लिए अलग से दूसरी गाड़ी मंगवाई गयी फिर वे हेलीपैड के लिए रवाना हुए. वैसे इस घटना में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोई नुकसान नहीं हुआ. वे बिल्कुल स्वस्थ्य हैं.
विज्ञापन