जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
एक ओर पुलिस कप्तान पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने की बात करते हैं. दूसरी ओर उनके अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारी कभी कभार कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे पुलिस पर से आम जनता का विश्वास उठ जाता है. मानगो उलीडीह में भी कुछ ऐसा ही हुआ.
दरअसल, मानगो डिमना चौक स्थित गुरुवाणी फेब्रिकेशन में बीती रात चोरों ने टीने की छत को काटकर फेब्रिकेशन दुकान में रखे लगभग 2 क्विंटल लोहा और काम करने वाले मशीन के साथ- साथ बिजली के केबल की चोरी कर ली. मानगो के रहने वाले गुरुवाणी फेब्रिकेशन के मालिक विक्की कुमार प्रातः 9 बजे जब प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो वह देखकर दंग रह गए. छत में लगा हुआ टीना चोरों के द्वारा काटा हुआ था. काम करने वाले उपकरण, बिजली का केबल तथा काम में लगने वाले लोहे चोर लेकर भाग गए थे. इस महंगाई की दौर में विक्की कुमार का लगभग 50000 रु का सामान चोरी हो गया. विक्की कुमार जब इसकी शिकायत करने उलीडीह थाना पहुंचे और थाने में बताया कि दूसरी बार मेरी दुकान में चोरी हुई है. मैं चोरों के आतंक से तंग आ गया हूं. इस पर उलीडीह थाना के थानेदार विक्की कुमार के ऊपर उखड़ गए और कहा कि चोरी रोकना मेरा काम नहीं है. आपके प्रतिष्ठान में मैं पहरा नहीं दे सकता हूं. विक्की कुमार थानेदार की बात से डर गए. विक्की कुमार ने पूरे मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी. जानकारी मिलते ही विकास सिंह ने डिमना चौक स्थित गुरुवाणी फेब्रिकेशन पहुंचकर मामले की जानकारी ली. मौके में पहुंचे विकास सिंह ने बताया गुरुवाणी फेब्रिकेशन डिमना चौक के उस स्थान पर है जहां चारों और पुलिस का गहरा पहरा रहता है. चौबीस घंटे ट्रैफिक पुलिस, एमजीएम थाना, पीसीआर और उलीडीह थाना के साथ टाइगर मोबाइल के जवान वहां मौजूद रहते हैं. इसके बावजूद भी चोरी होना पुलिस का भय अपराधियों में नहीं होना दर्शाता है. विकास सिंह ने कहा कि उलीडीह थाना के प्रभारी की शिकायत एसएसपी से करूंगा क्योंकि एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर कहा था कि थाना में जाने वाले सभी शिकायतकर्ता को थानेदार को सम्मान देकर उनकी बातों को गंभीरता से सुनना है और उलीडीह थाना प्रभारी ने ठीक इसके विपरीत आवेदककर्ता के साथ धौंस जमाते हुए बातें की है. विकास सिंह ने कहा उलीडीह थाना क्षेत्र में अवैध शराब, डेली लॉटरी, गांजा के साथ-साथ ब्राउन शुगर की बिक्री चरम स्तर पर है जो चोरी का मुख्य कारण बन रहा है.