जमशेदपुर:-जमशेदपुर के उलीडीह थाना पुलिस ने बीते 19 अप्रैल को खड़िया बस्ती में हुए कारपेंटर ननकू लाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में कृष्ण सिंह उर्फ लल्ला और जसवीर सिंह उर्फ विक्की शामिल है.


पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 7.65 एमएम का एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया है. घटना की जानकारी देते हुए जमशेदपुर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि कांड के उद्वेदन को लेकर पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुराने रंजिश को लेकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों ने कांड में अपनी संलिप्त स्वीकार कर ली है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
