जमशेदपुर के उलीडीह थाने में फरियाद लेकर जाना एक महिला को महंगा पड़ गया. संकोसाई निवासी प्रेमा झा नामक महिला गुरुवार को अपनी फरियाद लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची. जहां महिला ने उलीडीह थाना पुलिस पर दुर्व्यवहार करने और मारपीट करने और भद्दी- भद्दी गाली गलौच करने की शिकायत कर इंसाफ दिलाने एवं दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की गुहार लगाई है. महिला द्वारा दर्ज कराए गए शिकायत में बताया गया है कि उनके बेटे रवि कुमार झा और उसके दोस्त लक्ष्मण उर्फ विक्की के साथ किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी. नौबत थाना- पुलिस की आ गई. इसको लेकर उलीडीह थाना प्रभारी के साथ वह समझौता को लेकर बातचीत करने पहुंची थी. इसी बीच थाने में मौजूद अन्य पुलिस पदाधिकारियों द्वारा उनके साथ गाली- गलौज और धक्का-मुक्की शुरू कर दी गई. मौके पर मौजूद अज्ञात पुलिसकर्मियों ने उन पर डंडे से वार कर दिया. जिसमें उनका सर भी फट गया और खून बहने लगा. महिला ने इस पूरे घटनाक्रम की एक वीडियो क्लिप भी वरीय पुलिस अधीक्षक को सौंपी है. साथ ही मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों को भी उपलब्ध कराई है.
Exploring world