JAMSHEDPUR जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम हैं. सोमवार देर शाम उलीडीह थाना अंतर्गत सुभाष कॉलोनी के समीप दूध लेकर लौट रही महिला से उचक्कों ने सोने की चेन की छिनतई कर चलते बने.
मिली जानकारी के अनुसार रांची निवासी शशि भूषण प्रसाद अपने श्वसुर के घर आए थे, साथ में उनकी बेटी मुस्कान भी आयी है. शशि भूषण प्रसाद के ससुर की तबीयत खराब है, वे इलाज के संबंध में आज रांची से जमशेदपुर के मानगो सुभाष कॉलोनी अपने दामाद के घर आए हुए हैं. मुस्कान संध्या 6:00 बजे दूध लेने के लिए दीनदयाल के खटाल गई थी, दूध लेकर लौटते समय न्यू सुभाष कॉलोनी रोड नंबर 1 में हीरो होंडा पर सवार दो अपराधियो ने मुस्कान के गले का चेन छीन कर भाग गए.
मुस्कान ने बताया, कि अपराधी टोपी पहने हुए थे. अपराधियों ने जब झपट्टा मारकर चेन छीना तो मुस्कान मूर्छित हो गई. सूचना मिलने पर मौके में स्थानीय नेता संजय सिंह गुड्डू और राम सिंह कुशवाहा पहुंचे उन्होंने भाजपा नेता विकास सिंह एवं स्थानीय थाने को मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही उलीडीह थाना के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे, वहीं मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि घनी बस्ती में संध्या 6:00 बजे लूट और छिनतई जैसी घटना घट रही है. इस सरकार में जानमाल की सुरक्षा की गारंटी नहीं है. जहां अपराधियों ने चेन की छिनतई किया वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे हुए थे. विकास सिंह ने कहा कि लोगों के बीच जागरूकता चलाकर गली मोहल्ले में स्थानीय लोगों को अपने आवास पर सीसीटीवी लगाने का आग्रह किया जाएगा. मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, संजय सिंह गुड्डू , राम सिंह कुशवाहा, लालू गौड़,शुक्ल सिंह, ललन प्रसाद ,एवं दीपक गौड़ मौजूद थे.