जमशेदपुर: टीएसडीपीएल की मान्यता प्राप्त टीएसपीडीएल कर्मचारी यूनियन की चुनाव के पश्चात शुक्रवार को प्रथम बैठक गोलमुरी क्लब में अध्यक्ष राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
यूनियन चुनाव को विधिवत संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चुनाव पर्यवेक्षक बिनोद राय, परविंदर सिंह सोहेल, मनोज कुमार सिंह, नरेश कुमार चौधरी और हीरामणिक को यूनियन अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही जो यूनियन में पूर्व की कमिटी में थे और इस चुनाव में चुनाव जीत नही सके उनमें शशिभूषण मिश्रा सीआर प्लांट, उपेंद्र राय बारा, राजेश कुमार सिंह ट्यूब को भी सम्मानित किया गया, कमिटी बैठक में सभी यूनियन के सदस्यों ने एक स्वर में अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने के लिए होने वाले परीक्षा को जल्द प्रबंधन द्वारा संपन्न कराने की मांग अध्यक्ष के समक्ष रखी, साथ ही कर्मचारी पुत्रो की ओर भी प्रबंधन ध्यान दे यह भी एक स्वर में सभी ने बात रखी, बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहा कि किसी भी कार्य को सम्पन्न करने के लिए संगठित होना और एकजुटता बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है, चुनाव मुद्दों पर आधारित होने चाहिए और चुनाव संपन्न होने के बाद कर्मचारी हित महत्पूर्ण होना चाहिए, स्वार्थ व्यक्ति को लाभ पहुंचा सकता है लेकिन सामूहिक लाभ पहुंचाने के लिए स्वार्थ का त्याग करना आवश्यक होता है. कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखना यूनियन की जिम्मेवारी है और यूनियन में चुनाव जीत कर आने वाले कर्मचारी को अपने आप को संयमित और कर्तव्यनिष्ठ बनाना होगा तभी जा कर नेतृत्वकर्ता का नेतृत्व निखर कर सामने आएगा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन से जल्द स्थायीकरण, कर्मचारी पुत्रों की बहाली और अन्य अनसुलझे मामलों पर बात की जाएगी, बैठक का संचालन दिनेश कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अमनजी ने दिया, बैठक में मुख्य रूप से संजीव सिंह, शशि बीर राणा, अनीश झा, आर रवि, राकेश कुमार, रंजन मिश्रा, रमेश चौधरी, त्रिदेव सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रमोद उपाध्याय, बीडी सिंह, दिनेश कुमार उपस्थित थे.
Exploring world