जमशेदपुर (अफरोज मल्लिक) बिहार के लखीसराय जिला के खैरी स्थित सत्यम पेट्रोल पंप से गायब ट्रक संख्या बीआर 53G -1237 जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत मुखियाडांगा स्थित मातारानी पार्किंग में बने मोहम्मद नजीर बॉडीबिल्डर वर्कशॉप में पाया गया. यहां गाड़ी का डेंटिंग चल रहा था. गाड़ी के चेचिस से नम्बर हटा दिया गया है और नबंर प्लेट भी बदल दिया गया है. फिलहाल पुलिस गाड़ी से संबंधित जानकारी जुटा रही है.
इस संबंध में ट्रक मालिक अनोम यादव एवं बबलू यादव ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में पार्टनरशिप में इस ट्रक को खरीदा था. 15 नवंबर को शाम करीब 6:00 बजे ड्राइवर द्वारा ट्रक को सत्यम पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया गया था. 16 नवंबर की सुबह 7:00 बजे जब ड्राइवर ट्रक लेने पहुंचा तो ट्रक वहां से गायब था. अज्ञात चोरों द्वारा ट्रक की चोरी कर ली गई थी. जिसके बाद स्थानीय थाना में इसकी लिखित शिकायत की गई थी.
पुलिस द्वारा जब इस मामले का अनुसंधान किया गया तो जीपीएस ट्रैकर के माध्यम से पता चला कि ट्रक नवादा ले जाया गया है जिसके बाद चोरों द्वारा जीपीएस ट्रैकर को ट्रक से खोल कर फेंक दिया गया. इसी बीच गाड़ी मालिकों को यह सूचना मिली कि गाड़ी को जमशेदपुर की तरफ ले जाया गया है. गाड़ी मालिक जमशेदपुर पहुंचे और जमशेदपुर के अलग- अलग पार्किंग में गाड़ी की तलाश शुरू कर दी. इसी क्रम में उन्हें एमजीएम थाना अंतर्गत मुखियाडांगा स्थित मातारानी पार्किंग में बने मोहम्मद नजीर बॉडीबिल्डर वर्कशॉप में अपनी ट्रक नजर आयी. इसकी सूचना उन्होंने एमजीएम थाने को दी.
फिलहाल पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है, लेकिन बरामद ट्रक का नंबर JH09AZ- 1392 पाया गया. पुलिस ने जब नंबर प्लेट की जांच की तो अंदर से गाड़ी का पुराना नंबर निकला और चेचिस नंबर भी मिटा दिया गया था. कहीं ना कहीं देखा जाए तो बॉडी बिल्डर पूर्ण रूप से दोषी है. क्योंकि उन्होंने गाड़ी के कागजात की जांच नहीं की या फिर ऐसा उनके द्वारा हर रोज अपने वर्कशॉप में ऐसा किया जाता है. बताया जा रहा है कि यह वर्कशॉप मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 14 के मोहम्मद नजीर का है. पुलिस ने ट्रक के बाबत पूछताछ की तो नजीर बॉडीबिल्डर वर्कशॉप में काम करने वाले गुड्डू डेंटर ने बताया कि कोई सोनू नामक व्यक्ति इस ट्रक को यहां लाया है. खबर लिखे जाने तक पुलिस की छानबीन जारी है.