जमशेदपुर/ Afroz Mallik टाटानगर स्टेशन रोड स्थित संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक गर्भवती महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.


विज्ञापन
नाराज़ लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्टेशन रोड सड़क को जाम कर दिया. जिस कारण लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. वहीं पुलिस अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई और लोगों ने जाम हटाया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ट्रैफिक चेकिंग के नाम पर पुलिस की कार्रवाई से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

विज्ञापन