जमशेदपुर ट्रैफिक विभाग अब ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराने में जुट गई है. जिले के ट्रैफिक डीएसपी खुद सड़कों पर उतरकर लोगों को नए नियमों के प्रति जागरूक करते नजर आए. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा ट्रैफिक नियमों में बदलाव किए गए हैं. जिन्हें झारखंड राज्य सरकार ने अडॉप्ट किया है, और बुधवार को कोल्हान डीआईजी ने जमशेदपुर में बैठक कर तमाम पुलिस पदाधिकारियों को नए नियमों के सख्ती से पालन को लेकर दिशा निर्देश दिए है. जिसके बाद गुरुवार से जिला ट्रैफिक विभाग एक्शन मोड पर नजर आयी. ट्रैफिक डीएसपी बब्बन सिंह खुद सड़कों पर उतरकर माइकिंग के माध्यम से लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करते नजर आए. उन्होंने कहा, कि नशे के हालात में ड्राइविंग करने पर अब वाहन के साथ चालक को भी गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही डेंजरस ड्राइविंग करने पर भी जेल का प्रावधान है और जिला ट्राफिक विभाग तमाम नियमों को सख्ती से पालन कराएगी.
Exploring world