जमशेदपुर: भले जमशेदपुर एसएसपी सड़कों- गलियों और मुहल्लों में घूम घूमकर नशा और नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, मगर उनके ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर जो कर रही है उसे देख आप भी सोचने को विवश हो जाएंगे. क्या यही है जमशेदपुर पुलिस का असली चेहरा !
अगर आप बिना हेलमेट या किसी अन्य कारणों से पकड़े जाते है, तो जुर्माना देने के अलावा भी एक रास्ता होता है. बस आपको इसके लिए संबंधित पुलिस कर्मी से मोल- भाव करने की जरूरत है, और हो गया आपका काम. पैसे दे और वाहन लेकर चलते बने.
ऐसा ही नजारा गुरुवार साकची थाना अंतर्गत सागर होटल के समीप देखने को मिला. हमारे कैमरामैन ने बड़ी बारीकी से ट्रैफिक पुलीस की हरकत को अपने कैमरे में कैद किया आप भी देखिये
video
साकची के सागर होटल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार बिना हेलमेट के आता है, जिसे ट्रैफिक पुलिस पकड़ती है. स्कूटी चालक काफी मिन्नते करता है, पर पुलिस उसे नहीं छोड़ती. थोड़ी देर तक दोनो के बीच मोल भाव का दौर चलता है, फिर बात बनते ही युवक पैसे निकालकर ट्रैफिक पुलिस को देता है, जिसे ट्रैफिक पुलिस का जवान अपने हेलमेट में रख लेता है, और स्कूटी चालक स्कूटी को लेकर वहां से चला जाता है.