जमशेदपुर: देश भर के विभिन्न ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज से शुरू हुए दो दिवसीय आहूत बंद का असर जमशेदपुर में देखा गया. जहां बैंक, एलआईसी, डाक विभाग, बीएसएनएल सहित तमाम सरकारी संस्थानों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे.


वैसे देश भर में इस हड़ताल के कारण करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है. 28 एवं 29 मार्च दो दिवसीय इस हड़ताल में देश भर के करोड़ों मजदूर शामिल हो रहे हैं. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क के समीप शहर के सभी ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि एकजुट होकर प्रदर्शन करते दिखे.
बंदी में शामिल एटक के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर ने कहा कि बैंकों के निजीकरण, सरकारी उपक्रमो को निजी हाथों में सौंपने एवं मजदूरों के श्रम कानून को खत्म करने पर केंद्र सरकार आमादा है, और इसी के विरोध में बंदी बुलाई गई है.
इस बंदी के माध्यम से देश भर के मजदूर केंद्र सरकार के नीतियों का विरोध करती है और जब तक केंद्र सरकार इन कानूनों को वापस नही लेती और निजीकरण को बंद नही करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
