झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी एवं इंटक द्वारा श्रम कानूनों में बदलाव और पेट्रोलियम एवं गैस के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क के समक्ष प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का विरोध जताया गया.

इस दौरान इंटक के राष्ट्रीय सचिव रघुनाथ पांडेय मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई कम करने का वायदा कर सत्ता पर काबिज हुई थी, लेकिन उल्टे आज महंगाई आसमान छू रही है. आम जनता लगातार बढ़ते महंगाई से त्रस्त है. मजदूरों के लिए बनाए गए श्रम कानूनों में बदलाव कर केंद्र सरकार मजदूरों को भी गर्त में ढकेलने का कार्य कर रही है. ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही केंद्र सरकार अगर महंगाई पर लगाम नही लगाती है, तो विपक्ष लगातार इसी तरह आंदोलन करेगी.
