पूर्वी सिंहभूम जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले के उपायुक्त ने शनिवार को तमाम विधायकों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. उपायुक्त ने बताया, कि पर्यटन विभाग से जिले को एक करोड़ रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ है. इससे जिले के पांच पर्यटन स्थलों का विकास होगा. साथ ही बुरुडीह डैम में मोटर बोट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की गई. इसके अलावा पांच अन्य पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए विभाग से पत्राचार किए जाने की बात कही गई. उन्होंने बताया, कि जिले में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. इनसब को ध्यान में रखते हुए सभी विधायकों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठकर एक ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है. जिसे विभाग को भेजा जाएगा, ताकि जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित कर अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके. उन्होंने बताया, कि वैसे स्थलों को भी चिन्हित किया गया है, जहां पर्यटक आते तो, है मगर सुविधाओं के अभाव में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसकी सूची भी तैयार कर विभाग को भेजी जा रही है.
सूरज कुमार (डीसी- जमशेदपुर)