जमशेदपुर/ Afroz Mallik सूफी हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर का सालाना उर्स मुबारक 18 जनवरी को वेद छठी शरीफ है. इसको लेकर देश भर में ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने वाले अजमेर के लिए रवाना हो रहे हैं. कोई बस से जा रहा है कोई ट्रेन से जा रहा है, तो कोई पैदल जा रहा है. इसी क्रम में जमशेदपुर के जुगसलाई पुराना बस्ती के रहने वाले हुसैन इरफानी जो एक कलाकार है वह भी अपनी मोटरसाइकिल से मंगलवार देर रात अजमेर शरीफ के लिए निकले हैं.
इनका यह सफर लगभग 1700 किलोमीटर का होगा. रास्ते में कई और सूफियों की दरगाह पर हाजिरी लगाते हुए हुसैन इरफानी अजमेर शरीफ पहुंचेंगे. बिष्टुपुर स्थित हजरत बादशाह अब्दुल रहीम शाह उर्फ चुना शाह बाबा की मजार पर हाजिरी लगाने के बाद हुसैन इरफानी अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुए. इस दौरान कई लोगों ने हुसैन इरफानी को अजमेर के लिए विदाई दी. वहीं हुसैन इरफानी ने कहा कि उनका सपना था कि वह अपनी मोटरसाइकिल से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जाएं जो आज पूरा होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे सभी के लिए वहां पहुंच कर दुआ करेंगे. हिंदू- मुस्लिम, सिख- इसाई सभी आपस में भाईचारे के साथ रहे और खुशी- खुशी रहे.