जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
शहर के सैकड़ों युवा केसरिया दस्तार सजा मोटरसाइकिल पर सवार होकर “एक गेड़ी तिरंगे के नाम” रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान का सड़कों पर प्रचार किया. बुधवार को सैकड़ों युवकों का जत्था जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए हर घर तिरंगा का प्रचार किया.
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के समर्थन में निकली “एक गेड़ी तिरंगे के नाम” मोटरसाइकिल सवार पूरे जोश में दिखे. खालसा सेवा दल, जमशेदपुर के बैनर तले बुधवार को साकची गुरुद्वारा मैदान से अरदास के उपरांत ‘बोले सो निहाल सतश्री अकाल’ के जयकारे के साथ लगभग 255 मोटरसाइकिल सवार रैली में शामिल हुए, जिसकी शुरुआत सुबह 11 बजे हुई.
बाईक रैली साकची गुरुद्वारा से शुरू होकर आरडी टाटा गोलचक्कर, बर्मामाइंस, स्टेशन, जुगसलाई, बिष्टुपुर, कीनन स्टेडियम व साकची गोलचक्कर होते हुए वापस साकची गुरुद्वारा मैदान में समाप्त हो गयी.
खालसा सेवा दल के सचिव हरप्रीत सिंह अमन ने बताया कि यह बाइक रैली केंद्र सरकार के अभियान हर घर तिरंगा के समर्थन में निकाली गयी थी, उन्होंने युवकों के जुटान पर प्रसन्नता व्यक्त की. दल के अध्यक्ष सन्नी सिंह बरियार ने रैली को अति सफल बताया. भाजपा साकची मंडल के महामंत्री कृतजीत सिंह रॉकी ने कहा कि रैली के दौरान राष्ट्र ध्वज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा उपलब्ध कराये गए थे. रॉकी ने कहा कि रैली के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया था.
खालसा सेवा दल के सक्रिय सदस्य अमरपाल सिंह, सतबीर सिंह गोलडु, मनप्रीत सिंह सबलोक, मोहिन्दरपाल सिंह, खुशबीर सिंह, सतविंदर सिंह, प्रितपाल सिंह, मनमीत सिंह, बबलू सिंह, सतवीर सिंह सोमू , जगतार सिंह नागी और जसपाल सिंह ने रैली को सफल बनाने के लिए जमशेदपुर के तमाम जनता का धन्यवाद ज्ञापन किया.