जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह ओपी अंतर्गत वाटिका ग्रीन सिटी एच2/51 निवासी सन्नी कौड़ा के घर पर कामवाली ने रुपयों से भरे गुल्लक की चोरी कर ली. इस संबंध में सन्नी ने उलीडीह ओपी में कामवली प्रेमलता के खिलाफ शिकायत की है. सन्नी की मानगो हनुमान मंदिर के पास मशीनरी की दुकान है. सन्नी ने बताया कि वे हर दिन गुल्लक में रुपये जमा करते है. तीन माह में ही गुल्लक में लगभग दो लाख रुपये जमा हो गए होंगे. उनके घर पर चार कामवाली है. प्रेमलता को कॉलोनी में ही काम करने वाली एक महिला ने 21 दिसंबर को ही काम पर लगाया था. प्रेमलता के आधार कार्ड में पता शंकोसाई रोड नंबर 1 है जबकि उसने बताया था कि वह डिमना बस्ती की रहने वाली है. कुछ दिनों काम करने के बाद वह 25 दिसंबर को काम छोड़कर चली गई.
सन्नी ने बताया कि प्रेमलता ने मां को फोन कर काम पर वापस आने की बात कही थी. वह शनिवार को ही काम पर आई थी. शनिवार देर शाम जब वे घर पहुंचे और रुपये डालने के लिए गुल्लक खोजा तो वह नहीं मिला. रात में ही कॉलोनी में लगे सीसीटीवी की जांच करने गए पर रात होने की वजह से फूटेज नहीं देख पाए. सुबह जब फूटेज देखा तो उसमें प्रेमलता गुल्लक लेकर जाते दिखी. सन्नी ने बताया कि शनिवार से ही प्रेमलता का नंबर बंद है और जिसने उसे काम पर लगाया वह भी काम पर नहीं आ रही है.