जमशेदपुर में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां अपनी शादी का कार्ड बांटने गए टाटा स्टील कर्मी को दोहरी चपत लगी है.
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह ट्यूब कॉलोनी के क्वार्टर नम्बर 16- 108 निवासी टाटा स्टील कर्मी धर्मेंद्र सिंह के घर अज्ञात चोरों ने दस लाख से भी अधिक नगदी जेवरात व अन्य सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
इसकी जानकारी देते हुए धर्मेंद सिंह ने बताया कि वे अपने पिता के साथ अपनी शादी के सिलसिले में 9 जनवरी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर गए थे. जहां उनकी तबियत बिगड़ने के बाद 12 फरवरी को मौत हो गयी.
क्रिया- कर्म के बाद 29 जनवरी को लौटने पर सबकुछ ठीकठाक पाया. इस बीच मनिफिट मे अपने मामा के घर रह रहे थे. आज सुबह जब घर का सामान समेटने पहुंचे तो अंदर घुसने पर उनके होश उड़ गए. घर का सारा सामान गायब मिला. चोरों ने घर का ताला तोड़कर पीछे से सारा सामान गायब कर दिया. इधर जानकारी मिलते ही सीट गुड़ा थाना पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.
देखें video–
विज्ञापन
विज्ञापन