जमशेदपुर (Charanjeet Singh) झारखंड हाईकोर्ट की फटकार के बाद झारखंड राज्य बिजली बोर्ड में साल 2017 से सेवा दे रहे अस्थायी कामगारों के नियमितीकरण का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है.
इसको लेकर शुक्रवार को अस्थायी कामगारों का एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर परिक्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे 87 अस्थायी कामगारों की सूची लेकर विद्युत महाप्रबंधक के कार्यालय पहुंचे ताकि उनके स्थायीकरण की प्रक्रिया शुरु हो सके. हालांकि इसपर अंतिम फैसला अगले बुधवार को आना है. इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्थायी कामगार यूनियन के महामंत्री अशोक कुमार गिरी ने बताया, कि पिछली सुनवाई के दौरान माननीय हाईकोर्ट द्वारा अस्थायी कामगारों के मुद्दे पर ढुलमुल रवैया को लेकर विभाग के सीएमडी को फटकार लगयी गयी है. अगली सुनवाई से पहले अस्थायी कामगारों के नियमितीकरण से संबंधित अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर पर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है. अगली सुनवाई में इसपर अंतिम मुहर लगते ही राज्यभर के अस्थायी कामगारों के स्थायीकरण का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. इसी निमित्त जिले के अस्थायी कामगारों की सूची महाप्रबंधक को सौंपा जा रहा है. बता दें कि साल 2017 से सभी कामगार अपने अस्तित्व को लेकर संघर्षरत हैं और इन्हें पारिश्रमिक भी नहीं दिया जा रहा है. कोर्ट के निर्णय के बाद इनके चेहरों पर ख़ुर्शी के भाव झलक रहे हैं.