जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
टेल्को थाना क्षेत्र के प्लाजा चौक पर सोमवार को चेकिंग अभियान से बचने के चक्कर में बाइक सवार युवक पांच फीट गड्ढ़े में गिर गया. घटना में युवक को गंभीर चोटें आयी है, जिसे इलाज के लिये टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर घटना के बाद लोगों ने सड़क पर हंगामा भी किया. घायल नीतीश ठाकुर टेल्को राधिकानगर का रहने वाला है. वह प्लाजा मार्केट में अपनी मां को शॉप में छोड़कर वापस घर की ओर जा रहा था. उसने हेलमेट नहीं पहना था. इस बीच उसकी अचानक से यातायात पुलिस पर नजर पड़ गयी. उसने पुलिस से बचने के लिये बाइक घुमाने का प्रयास किया था. तभी वह गड्ढ़े में जा गिरा. उसके गिरने के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने इसका सारा आरोप यातायात पुलिस पर ही लगाया.
वाहन चेकिंग के नाम पर भय का माहौल बना रहा प्रशासन: राकेश सिंह
इधर, ट्रैफिक पुलिस के वाहन चेकिंग के तरीके पर भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जमशेदपुर ट्राफिक पुलिस के कार्यशैली की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को आम जनमानस के प्रति सहयोगात्मक भूमिका रखना चाहिए, ना कि चेकिंग के नाम पर भय और आतंक का महौल बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस को आवासीय क्षेत्रों मे वाहन चेकिंग के नाम पर आमजनों को परेशान करने के तरीकों से बाज आना चाहिए. टेल्को क्षेत्र मे जो घटना हुई वो अति निंदनीय है. इस घटना में ट्रैफिक पुलिस की भूमिका जनता विरोधी है और हत्यारे की भांति है. उन्होंने जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि आवासीय क्षेत्रों में वाहन चेकिंग तत्काल प्रभाव से बंद हो अन्यथा ऐसी कार्य संस्कृति के विरुद्ध आक्रोशित जनआंदोलन को तैयार रहें.