जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
टेल्को थाना अंतर्गत मनीफिट सोखी कॉलोनी निवासी दविंन्द्र कौर ने अपने ट्रांसपोर्टर पति गुरपाल सिंह उर्फ टिंकू के खिलाफ धमकाये जाने की शिकायत एसएसपी प्रभात कुमार से की है. शिकायतकर्ता पत्नी दविंन्द्र कौर उर्फ सिंकी का आरोप है कि पति व सास कि प्रताड़ना से तंग आकर 16 जुलाई को मामला दर्ज कराया था. उसके बाद 20 जुलाई को एएसपी को अपनी व्यथा सुनाई थी.
एएसपी ने उसके बाद टेल्को थाना के दारोगा सनत तिवारी को घर के सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट करने का निर्देश दिया था, पर अनुसन्धान पदाधिकारी ने ढुलमूल रवैया अपनाया. मेरे निवेदन पर भी वे विलम्ब करते रहे और फुटेज ना लेकर पति को लाभ पहुंचाने का काम किया गया. उसके बाद यह कहा गया कि फुटेज डिलीट हो गए हैं. पीड़ित पत्नी ने कहा कि पति शराब व अफीम का नशा करने के आदी हैं. उनका एक नहीं बल्कि कई बाहर वालियों के साथ अवैध सम्बन्ध है. इसकी जानकारी मेरी सास जसबीर कौर को भी है. दविंन्द्र ने चार महिलाओं के नंबर भी एसएसपी को मुहैया कराते हुए जांच की मांग की है. उसने कहा है कि पति की जमानत जमशेदपुर एडीजे कोर्ट से 10 अगस्त को रद्द हो चुकी है. वह खुलेआम घूम रहा है. घर में ही सो रहा है. 10 अगस्त को मैसेज के द्वारा मुझे मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि मां को जमानत मिल गई है मुझे भी हाईकोर्ट से मिलनी तय है, उसके बाद तेरा क्या होगा. पीड़िता ने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है.