जमशेदपुर (Rajan Singh) लौहनगरी जमशेदपुर दुर्गा पूजा के रंग में सराबोर हो चुकी है. दो साल के वैश्विक त्रासदी के बाद इस साल श्रद्धालु कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते. शहर की प्रमुख पूजा समितियों ने भी श्रद्धालुओं के लिए एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल का निर्माण कराया है. जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुड़ने की पूरी संभावना है. शहर के लगभग सभी पूजा पंडाल सजधज कर तैयार हो चुके हैं. जिनके उद्घाटन का दौर अंतिम चरण में है.
इसी क्रम में टेल्को के हिल टॉप एरिया में श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा, लक्ष्मी, कालीपूजा कमेटी द्वारा अपने पंडाल में परीलोक का नजारा पेश किया गया है. दुर्गापूजा घुमनेवालों को यह खूब लुभा रहा है. 1946 से यहां पूजा की जा रही है.
इस साल डायमंड जुबिली मनाई जा रही है. शुक्रवार की शाम यहां पंडाल का उदघाटन करते हुए पट भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह, टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह व अन्य अतिथियों ने पंडाल का फीता काटकर उधघाटन किया. उसके बाद दीप जलाकर विधिवत पूजा अर्चना की.
सभी अतिथियों ने एक स्वर में इस साल मां दुर्गा से सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना की एवं युवाओं के लिए रोजगार की मांग की. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह चंदेल, महासचिव केके शर्मा, धीरज चौधरी, उपेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, मिथिलेश आदि उपस्थित थे.