जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को खड़गाझाड़ स्थित श्री हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह के खिलाफ टेल्को थाना में भाजपा टेल्को मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी की दर्ज करने की मांग की है. बिरसानगर निवासी देवेंद्र कुमार मिश्रा ने अपने आवेदन में लिखा है कि टेल्को निवासी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सौरव मजूमदार को धमकाने, जान से मारने समेत जाति व संप्रदाय सूचक बातें कहते हुए आहत की है.
उन्होंने बताया कि विभिन्न लोगों द्वारा सूचना मिली है कि वर्ष 2016 से ओमप्रकाश सिंह ने खड़गाझाड़ हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति पर गलत रूप से कब्जा कर रखा है और बाहरी तथा और सामाजिक युवकों को संरक्षण देकर क्राइम करवाता है. उसने अखाड़ा के नाम पर अवैद्ध चंदा उगाही और रंगदारी का भी कार्य करता है तथा वर्षों से कभी भी मंदिर समिति के अध्यक्ष/सचिव, झारखंड हिंदू न्यास बोर्ड को कभी भी वार्षिक आय-व्यय का लेखा जमा नहीं करता है. समिति के ही ओम प्रकाश सिंह के अलावा दीपक झा, सुमित सिंह समेत कई अपराधिक पृष्ठभूमि के युवक शामिल रहते हैं.
उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश सिंह का गंभीर अपराधिक की इतिहास रहा है. बावजूद इसके उसे थाना द्वारा प्रश्रय देकर शांति समिति में आदर के साथ स्थान दिया जाता है जो चिंताजनक है. ओमप्रकाश सिंह प्लेटफॉर्म पर वायरल है. ओमप्रकाश सिंह ने दावा किया कि जिले के डीसी, एसपी स्तरीय अधिकारी उसके इशारे पर काम करते हैं. टेल्को थाना तो उसकी सहमति के बगैर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करती.
उसने कथित कॉल रिकॉर्डिंग में दावा भी किया है कि अब तक उसने कितनों की हत्या करवा दी है. इसका आज तक किसको पता नहीं लगा. चुनाव से पूर्व भाजपा के दायित्व में कार्यकर्ता के साथ ओम प्रकाश सिंह भयादोहन कर धमकाया है और भाजपा नेताओं संगठन को चुनौती देने का कार्य किया है.