जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन परिसर में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक चोर की मनसूबों पर रेलवे की फ्लाइंग स्क्वाड ने पानी फेर दिया. टीम ने औरंगाबाद के रवि कुमार को चोरी के मोबाइल के साथ शनिवार तड़के तीन बजे उस वक्त पकड़ा जब वह घटना को अंजाम देने के लिए स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 2-3 पर घूम रहा था. तलाशी के दौरान चोर के पास से कुल चार मोबाइल बरामद किया गया जिसमें तीन मोबाइल पर सिम कार्ड नहीं पाया गया. टीम ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के फ्लाइंग स्क्वाड के बलबीर प्रसाद, हेड कॉन्सटेबल महेंद्र प्रताप यादव, सरोज कुमार, कॉन्सटेबल रवि कुमार और शिवम सिसोदिया स्टेशन परिसर में गश्त लगा रहे थे. तभी उनकी नजर प्लैटफार्म नंबर 2-3 के फुट ओवर ब्रिज के पास खड़े एक युवक पर पड़ी. युवक की गतिविधि संदिग्ध होने पर टीम ने उसे पकड़ा. तलाशी के क्रम में उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम रवि कुमार बताया और बताया कि वह औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर का रहने वाला है. रांची स्टेशन पर उसने दो मोबाइल फोन चुराया और फिर टाटानगर स्टेशन पर मोबाइल चोरी करने के उद्देश्य से घूम रहा था. रवि के पास से बरामद फोन की कीमत 98 हजार रुपये बताई जा रही है.